Menu
blogid : 1870 postid : 766982

लॉटरी से लूट !

aaina
aaina
  • 154 Posts
  • 173 Comments

कितना खुशनसीब हु मे ..कभी कभी अपने नसीब पर इतराने का मन करता है ..पता है ,किसी से कहियेगा नही ..विदेशों मे मेरा बड़ा नाम है ,ओर मेरी ई मैल का क्या कहना ..हर 3स्रे दिन किसी ना किसी लॉटरी ड्रा मे सेलेक्ट हो जाती है ओर 50000 डॅलर्स का झट से इनाम घोषित हो जाता है . मे हिसाब-किताब मे थोड़ा कमजोर रहा हु ..पता किया कि5-7करोड़ देसी मुद्रा का मालिक बना दिया गया . वाह रि मेरी किस्मत !..ओर अभी अभी कोकोकोला क्मनी ,ब्रिटन ने भी मैल भेजा है ..

जब पहली -पहली बार मुझे विदेश से 8,5000000 रुपये इनाम का मैल प्राप्त हुआ तो मे लगभग पागल ही हो गया था ..कई दिन ओर रात इस धनराशि को खर्च करने के गणित मे उलझा रहा ..अपनी बेटी को मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश मे डॉक्टर बना उंगा ..40 लाख मे , बेटे को इंजिनियर- रिश्वत की रकम 35 लाख , बेटी की शादी मे दहेज मांग रहे परिवार के मुंह पर 50 लाख मारूंगा .अपने खूंसट अधिकारी के मुंह पर त्यागपत्र फेंक कर मारूंगा ले पकड़ अपनी धरम संखला,तुझ जैसे ८-१० नौकर रख सकता हु . .मुम्बई मे महानायक के घर के सामने 2 गज जमीन खरीद कर रोज पूरी आजादी से उनको निहारा करूंगा ..सारा हिसाब जोड़ लिया फिर भी 3-4 करोड़ बच रहे थे ..सोचा आप जैसे प्रबुद्ध पाठको को बराबर -बराबर बांट दूंगा ..आप भी क्या याद करेंगे ,हा संपादक महोदय को तो भूल ही गया ..10-20 लाख इनको भी भेज दूंगा …बड़ा दिल पाया है मेने ….

फिर जब इन धोखे बाज लोगो की चाल मे लुटे-पिटे भाइयो के समाचार पड़े तो खेल समझ मे आया मे कितना उल्लू हु ….कहावत जरूर है भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है , पर ऐसा होता नही …. एक सवाल कचोटता है  हमारी सरकार इन उल्लू बनाविंग देसी विदेसी धोखेबाज लोगो का मूक तमाशा क्यो देखती रहती है ? पता नही कितने भोले भाले नागरिक लुट गये है , लुट रहे है .वैसे अपने देश मे लूटने -लाटने की पूरी आजादी है धर्म-तंत्र-मंत्र -ज्योतिष के नाम पर हो या बीमारियो के इलाज के नाम पर हर रोज अखबार-टीवी पर विग्यापनो की भरमार इसका उदाहरण है ..कोई देखने-सुनने वाला नही .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh